Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

खनन टीम पर बालू माफियाओं का हमला

खनन टीम पर बालू माफियाओं का हमला

Share this:

Dhanbad News : अवैध बालू कारोबारियों का मनोबल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते माह  गोविंदपुर अंचल अधिकारी पर हमला के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से उनका साहस इतना बढ़ गया है कि गुरुवार को खनन विभाग की टीम पर इन्होंने हमला कर दिया । घटना करीब 9 बजे के आसपास की है । मामला सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी पेट्रोल पंप के समीप की है इस हमले में खनन टीम का मोबाइल और लैपटॉप क्षतिग्रस्त कर दिया गया और वाहन को नुकसान भी पहुंचाया गया। इस संबंध में राजेंद्र सिंह,राहुल सिंह, राकेश मंडल ,असीम मंडल सहित चार नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

IMG 20241219 WA0010

गोल बिल्डिंग के पास हुई घटना

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि टीम ने गुरुवार सुबह चार अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा था। कार्रवाई के लिए इन्हें थाने को सुपुर्द किया था। इसके बाद टीम जब औचक निरीक्षण पर निकली तो गोल बिल्डिंग के पास बलियापुर रोड में अवैध बालू लदे वाहन को रोकने का प्रयास किया तभी बालू माफिया काफी संख्या में एकजुट हो गए और पकड़े गए वाहन को वहां से भगाते हुए खनन की टीम और साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान खनन के अधिकारी के मोबाइल और लैपटॉप छीन कर फेंक दिया गया और गाड़ी पर भी बेलचा से हमला किया गया है, हमले में बालू कारोबार से जुड़े राजेंद्र सिंह, राहुल, सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है सभी लोग थार से आए थे इससे मनोबल कम नहीं हुआ है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

IMG 20241219 WA0008

अधिकांश गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन भी फेल

बता दें कि सुबह करीब 8 बजे हीरापुर क्षेत्र से खनन विभाग ने चार बालू लदे वाहनों को पकड़ा था, जिसमें JH10G 4737,JH10 A3282, JH09M 7478,BR16G 8993

IMG 20241219 WA0009 1

शामिल है। सभी पर 100 सीएफटी बालू लोड था।अधिकांश गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन भी फेल हैं। इस कार्रवाई के बाद दोबारा कार्रवाई हेतु टीम सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गई थी जहां अवैध कारोबारियों ने उनपर हमला कर दिया

बहरहाल खनन विभाग ने अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की है, लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने विभागीय कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही अवैध बालू कारोबारियों की दबंगई और प्रशासन के सामने मौजूद चुनौतियों को लेकर अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है। हालांकि धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन ने कहा है कि किसी भी हालत में दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी । अब देखना होगा किस प्रकार कार्रवाई कर अवैध बालू कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाता है।

Share this: