Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बन्ना के इस निर्णय पर सरयू ने उठाया सवाल,रिम्स प्रभारी निदेशक के चयन पर..

बन्ना के इस निर्णय पर सरयू ने उठाया सवाल,रिम्स प्रभारी निदेशक के चयन पर..

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Saru Rai Raised Question On RIMS Director Dr. RK Agrawal, Violation Of Seniority, Troublesome  For Banna Gupta : कुछ दिन पहले राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। इसके बाद रिम्स के प्रभारी निदेशक के रूप में नेत्र विभाग के एचओडी डॉ. आरके गुप्ता का चयन किया गया। बन्ना गुप्ता के लिए एक नई मुसीबत खड़ा करते हुए सरयू राय ने रिम्स के प्रभारी निदेशक के चयन पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा है कि चयन में वरीयता को नजरअंदाज किया गया है। 

नियम विरुद्ध निर्णय, सीएम की भी जवाबदेही

सरयू राय के अनुसार डॉ. आरके गुप्ता

वरीयता में दूसरे क्रम पर हैं। 6 माह में वे अवकाश ग्रहण कर लेंगे। जो वरीयतम चिकित्सक हैं, उनकी सेवा अभी एक वर्ष बाकी है। उन्हें मिली सूचना के मुताबिक मंत्री द्वारा नियम विरुद्ध निर्णय लिया गया है। जवाबदेही सीएम की भी होगी। उनकी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री नियम कानून से ऊपर कैसे हो सकते हैं। साथ ही सरयू राय ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नए निदेशक रिम्स के वरीयतम प्राध्यापक होंगे, तभी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें निदेशक बनाया होगा। नियमानुसार रिम्स के वरीयतम प्राध्यापक को ही 6 माह के लिए तदर्थ निदेशक नियुक्त किया जाता है। छह माह में एम्स की तरह विज्ञापन से स्थायी निदेशक की नियुक्ति होगी।

Share this: