होम

वीडियो

वेब स्टोरी

21 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन : सत्यानन्द भोक्ता

IMG 20240629 WA0003 1

Share this:

Chatra News, Jharkhand news : राज्य के श्रम, नियोजन-प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री सत्यानन्द भोक्ता तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को चतरा पहुंचे। उन्होंने चतरा सदर प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव ने मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार बेहद संवेदनशील है। गरीबों के लिए सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह बतौर पेंशन मिलेगा।

यह भी पढ़े : विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का राज्य से होगा सफाया : हेमन्त सोरेन

200 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव स्वीकृत

मंत्री ने कहा कि कैबिनेट से 200 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। यह देशभर में ऐतिहासिक निर्णय है। हमारी सरकार हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। युवाओं को सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ा गया है। आनेवाले चार माह के दौरान चालीस हजार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी से जोड़ा जायेगा। योग्य लाभुकों के बीच अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन योजना, श्रम विभाग निबंधन कार्ड, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, बकरी विरतण योजना, गव्य विकास योजना के तहत दुधारू गाय समेत अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र, करोड़ों रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी 

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य चंद्रदेव गोप, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, मंत्री प्रतिनिधि विनोद सिंह, 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी, मुखिया गुड्डू दुबे, मुखिया अनिता यादव, मुखिया ललिता कुमारी, मुखिया अमिता कच्छप, समाजसेवी अजय यादव सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates