Bihar Update News, Bhagalpur Station Decided To Give Only Pure Veg Food During Complete Sawan : 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। शिवभक्तों के लिए पवित्र महीना। इस बार सावन 59 दिनों का है। रेलवे से मिल रही जानकारी के अनुसार, इस बीच भागलपुर रेलवे स्टेशन ने बड़ा फैसला लिया है। भागलपुर रेलवे के फूड सर्विस स्टॉल ने फैसला लिया है कि सावन महीने के दौरान सिर्फ शुद्ध शाकाहारी भोजन ही मिलेगा। मांसाहारी खाना नहीं परोसा जाएगा। इसके अलावा खाने में लहसुन और प्याज भी नहीं दिया जाएगा। यानी पूरे सावन माह के दौरान रेल यात्रियों को केवल सात्विक भोजन देने की व्यवस्था की जाएगी। फूड स्टॉल ने यह भी फैसला लिया है कि सावन महीने के दौरान मौसमी फलों के फलाहार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
एक प्लेट शाकाहारी भोजन की कीमत ₹110
फूड स्टॉल के मैनेजर ने कहा कि सावन माह में बिना प्याज-लहसुन का भोजन दिया जाएगा और फल भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पूरे सावन भर लागू रहेगी। 4 जुलाई से मांसाहारी भोजन बंद कर दिया जाएगा और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा।” मैनेजर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक प्लेट शाकाहारी खाने की थाली की कीमत ₹110 है। इस थाली में पनीर, मौसमी सब्जी, चावल, रोटी, दाल और सलाद परोसा जाएगा। वहीं सावन में फलाहार करने वालों के लिए फलों की टोकरी दी जाएगी, जिसमे फल होगा।
ऑनलाइन आर्डर पूरा करने की भी होगी व्यवस्था
इसके अलावा फूड स्टॉल ऑनलाइन ऑर्डर भी लेगा और उसने एक नंबर भी जारी किया है। 9304293012 इस नंबर पर आप संपर्क करके ऑनलाइन ऑर्डर भी बुक करा सकते हैं। होटल ने बताया कि कर्मचारियों की साफ-सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया है। सावन में कांवड़ियों की भीड़ अधिक होती है। फूड स्टॉल के मैनेजर ने बताया कि सावन महीने के दौरान मांस, मछली और अंडे की बिक्री पूरी तरह से काउंटर पर नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि फूड प्लाजा में भोजन, नाश्ता शुद्ध और शाकाहारी परोसने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सावन महीने में और भी कई तैयारियां की जा रही हैं, ताकि कावड़ियों को कोई दिक्कत ना हो और उन्हें आसानी से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।