Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देखिए कैसे 9 गो बच्चा पैदा कर लिया, ऐसा परिवारवाद तो कहीं और दिखेगा ही नहीं…

देखिए कैसे 9 गो बच्चा पैदा कर लिया, ऐसा परिवारवाद तो कहीं और दिखेगा ही नहीं…

Share this:

See how 9 gave birth to children, such familyism will not be seen anywhere else…, Political news, Bihar news, Patna news, election 2024, Nitish Kumar and Lalu Yadav : बिहार में चुनावी राजनीति उफान पर है। आरोप-प्रत्यारोप का स्तर बहुत नीचे जा रहा है। राजद अपने तरीके से भाजपा और उसके सहयोगियों पर हमला बोल रहा है, तो एनडीए की पार्टियां अपने तरीके से लालू और कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंदाज अपने ही तरह का है।

तेजस्वी को हमने ही बनाया

 परिवारवाद के बहाने एक बार फिर उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राजद पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने पति-पत्नी के 15 सालों की याद भी लोगों को दिलवाई और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दरअसल, नीतीश कुमार मुंगेर में पूर्व जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कुछ भी नहीं था। हमको जब मौका मिला तो हमने यहां पर विकास का काम शुरू किया। उन्होंने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि यह जो अपना प्रचार करते फिर रहे हैं, उनको भी हमने ही बनाया है। लेकिन जब यह गड़बड़ करने लगे तो हमने इनको हटा दिया। 

पहले पत्नी के बाद बेटा और अब फिर बेटी

लालू यादव पर तंज करते हुए नीतीश ने कहा कि जब अपने हटे तो बीवी को बनवा दिए। देखिए कि उसके बाद 9 गो बाल बच्चा पैदा कर लिया। अब पत्नी के बाद बेटा और फिर बेटी को बना रहे हैं। इसके साथ ही मुंगेर से चुनाव लड़ रही राजद प्रत्याशी पर भी उन्होंने तंज कसा। अशोक महतो को लेकर नीतीश ने कहा कि अपने जेल में था तो चुनाव नहीं लड़ सकता था। इसलिए शादी किया और पत्नी को लड़ा रहा है। यह सब का कोई मतलब है। एक-एक बात आप लोग याद रखिएगा। इतना ही नहीं, नीतीश कुमार ने लगातार मुस्लिम समुदाय से भी एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की है और कहा कि याद रखिएगा हमने आपके लिए कितना किया है। कुमार ने कहा, ‘‘मेरे कार्यकाल के दौरान राज्य में मदर्सों को मान्यता दी गई थी। हमने अब तक राज्य में आठ हजार कब्रिस्तानों की चारदीवारी कराई। लगभग एक हजार से अधिक अन्य कब्रिस्तानों को भी चारदीवारी के लिए चिह्नित कर लिया गया है।’’हम तो बस काम करते ही रहते हैं।

Share this: