Chaibasa News, Jharkhand news : झारखंड के चक्रधरपुर में रेल पटरी पर शनिवार को लहूलुहान चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। आधी रात बाद करीब 2ः30 चक्रधरपुर रेल मंडल के केंदपोसी तालाबुरु डाउन लाइन पर जिस किसी ने भी यह हृदय विदारक दृश्य क देखा, वह चौंक गया।
रेलवे अधिकारियों ने सूचना मिलते ही ट्रेनों का संचालन रोक दिया। चारों के शव एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग स्थान पर बरामद हुए हैं। जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि इन लोगों ने आत्महत्या की या यह हत्याकांड की घटना है। अधिकारियों ने कहा कि इनमें एक पुरुष का शव, एक महिला का शव और एक बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में रेल पटरी पर मिला। चौथा शव बंधे हुए बोरे में मिला है। जांच में स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस की मदद भी ली जा रही है।