Devghar Jharkhand News : झारखंड अंतर्गत देवघर जिले की साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को सात साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें से छह को पुलिस ने देवघर एयरपोर्ट से पकड़ा है। ये सभी फ्लाइट से कोलकाता भागने के चक्कर में थे। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इनकी गतिविधि देखकर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में पता चला कि ये सभी साइबर ठगी गिरोह के सदस्य हैं।
बिजली विभाग का अधिकारी बनकर करते थे ठगी
गिरफ्तार किया गया साइबर ठगों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग मुख्य रूप से बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को लाइन कट जाने का मैसेज भेजते थे। फिर उनके नंबर पर जब लोग फोन करते तो उन्हें स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड कराकर ठगते थे। वहीं, एक युवक रितेश कुमार मंडल अपने साथियों के साथ सुखजोरा स्थित अपने गांव के पास मैदान में बैठकर ठगी करता था। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा। वहीं उसके अन्य साथी भाग गए। आरोपितों के पास से 20 मोबाइल, 35 सिम, 50 हजार नकद, एक कार व एक बाइक बरामद किया गया है।