Jharkhand Update News, Palamu, Car Crushed 17 People, 4 Died : सोमवार की देर रात झारखंड के पलामू में एक तेज रफ्तार कार ने 17 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 4 की मौत हो गई और 13 अन्य जख्मी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत बरांव गांव में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर मंदिर के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम देखकर लोग घर लौट रहे थे, तभी शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर चढवना के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क के किनारे चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों का इलाज में एमएमसीएच में चल रहा है।
एक मृतक के नाम का पता नहीं चला
इस घटना में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें नरसिंहपुर पथरा निवासी उदल प्रसाद चौरसिया, रोहित कुमार चौरसिया और मधु मेहता शामिल हैं। इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक व्यक्ति के नाम का अब तक पता नहीं चल सका है।
सीएम ने जताया शोक, कार्रवाई का आदेश
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर घटना के संबंध मे लिखा,पलामू के चैनपुर क्षेत्र में बरांव के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु एवं अन्य के घायल होने की दुःखद खबर मिली है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करें।