Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हवा में लहराते हुए नहर में जा गिरी कार, 5 लोगों ने गंवाई जान, 2 जख्मी…

हवा में लहराते हुए नहर में जा गिरी कार, 5 लोगों ने गंवाई जान, 2 जख्मी…

Share this:

Bihar (बिहार) के औरंगाबाद में बारातियों से भरी कार 15 मई की सुबह हवा में लहराते हुए नहर में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की जान जाने की खबर है।  2 लोग घायल हैं। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार जैसे ही पुल पर पहुंची,अनियंत्रित हो चुकी थी। कार पुल की दीवार को तोड़कर हवा में उड़ते हुए 25 फीट नीचे नहर में जा गिरी। हादसा नवीनगर- जपला मुख्य मार्ग पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में हुआ।

घायलों को बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भेजा गया है। मृतकों में सारे लोग झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। छतरपुर से ही बारात औरंगाबाद के नवीनगर आई थी।

सभी मृतक झारखंड के छतरपुर के

मृतकों में छतरपुर के खातिन निवासी सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, खजुरी निवासी चंदीप राम के पुत्र अभय कुमार, सड़मा के उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार, छतरपुर के प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार और संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बिहार के नबीनगर के दीघा गांव में बारात में शामिल होने के बाद सारे लोग एक कार से लौट रहे थे। रविवार की तड़के करीब 4 बजे के आसपास नवीनगर- जपला मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में कार अनियंत्रित होकर पास के नहर में पलट गई। 

Share this: