Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Severe Fire : बोकारो के बैंक्वेट हॉल में ऐसी लगी भयंकर आग कि चपेट में आकर इस्कॉन मंदिर भी हो गया…

Severe Fire : बोकारो के बैंक्वेट हॉल में ऐसी लगी भयंकर आग कि चपेट में आकर इस्कॉन मंदिर भी हो गया…

Share this:

Jharkhand Update News, Bokaro, Fire In Banquet hall, Iskcon Temple Also Badly Damaged : झारखंड में बोकारो शहर के सेक्टर वन में नामी हंस मंडप नाम का प्रीमियम बैंक्वेट हॉल है। यहां मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। पूरा मंडप जल गया। इतनी भयंकर थी कि इसी कैंपस में इस्कॉन का मंदिर भी उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मंडप कैंपस में राधा-कृष्ण का मंदिर भी है। आग की चपेट से केवल राधा-कृष्ण की प्रतिमा को बचाया जा सका। मंदिर में रखी निमाई निताई और प्रभु पाल मूर्तियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।

करोड़ों के नुकसान की आशंका

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी तरह से हंस मंडप और मंदिर जलकर खाक हो चुका था। इस अगलगी की घटना में करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हंस मंडप के मालिक दीपक गुप्ता दिल्ली में हैं। उनके लौटने के बाद ही नुकसान का सही आकलन संभव होगा।

पहले मोटर रूम में लगी आग

इस्कॉन मंदिर के सेवादार और मंडप कर्मचारियों के मुताबिक आग पहले मोटर रूम में लगी। यहां से आग भयावह रूप लेते हुए पूरे हंस मंडप को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह आग की लपटों से इस्कॉन मंदिर भी नहीं बच सका। जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें तेज हो गई थीं। किसी तरह राधा कृष्ण की मूर्ति को बाहर निकाल सके। मंदिर के संचालक जगन्नाथ दास ने इसे साजिश बताया है।

Share this: