Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Severe Fire : बिहार के VTR में आग ने लिया भयंकर रूप, पूरी हरियाली…

Severe Fire : बिहार के VTR में आग ने लिया भयंकर रूप, पूरी हरियाली…

Share this:

Bihar Update News, Valmiki Nagar, Fire In VTR : बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में शनिवार को लगी आग ने रविवार को भयंकर रूप धारण कर लिया है।  मौके पर वन विभाग की टीम फायर लाइन बनाकर आग बुझाने की कोशिश कर रही। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। लपटें इतनी तेज हैं कि जंगल के कई इलाकों में फैल कर पूरी हरियाली नष्ट कर रहीं हैं।

5 साल में 200 से अधिक घटनाएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  VTR में बीते 5 सालों में जंगल में आग की 250 से अधिक घटनाएं घटी हैं। हार साल औसतन 200 से 300 हेक्टयेर वन क्षेत्र आग की चपेट में आ रहा है। इस आगजनी की घटना में छोटे पौधे, जड़ी बूटियां और पारिस्थितिक में अहम योगदान देने वाले असंख्य कीट-पंतगों, सांप आदि छोटे जानवरों को भारी नुकसान पहुंचता है।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

आग किन वजहों से लगी है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जंगल की झाड़ियों में आग की धधक है, जिसके कारण वन्य प्राणियों में अफरा-तफरी का माहौल है। संसाधनों के अभाव के कारण वन विभाग के कर्मचारी कहीं झाड़ियों के सहारे तो कहीं फायर लाइन बनाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। मदनपुर वन क्षेत्र के इलाके में लगी आग ने अब तक दर्जनों एकड़ जंगल को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसा बताया जा रहा कि जंगल में चरवाहों या असामाजिक तत्वों द्वारा इस मौसम में अक्सर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसके चलते पूरे जंगल में आग लग जाती है।

Share this: