Ranchi news, Jharkhand news, Star International School : स्टार इंटरनेशनल स्कूल कोकर में शुक्रवार को कक्षा प्रेप से पांचवीं तक के बच्चों की “कथा वाचन” प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रत्येक कक्षा से तीन – तीन विद्यार्थियों का चयन पहले, दूसरे और तृतीय स्थान के लिए किया गया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए बच्चों का चयन निर्णायक कुमारी नमिता, राजकुमार सिंह और रिंकी सोनी प्रसाद ने किया। इस प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में शिवांश मिश्रा, आभास राज, समृद्धि कुमारी, नैतिक कुमार और आरोही मिश्रा अपने-अपने वर्ग में अव्वल रहे। इस दौरान बच्चों द्वारा चूहा और शेर, प्यासी चींटी और कबूतर, लालची दूधवाला, बूढ़ा किसान और उसके आलसी बेटे, बकरी और भेड़िया तथा ईमानदार किसान की कहानी सुनाई गई। इन कहानियों से बच्चों में नैतिकता का विकास हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नीता जायसवाल ने चयनित बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजना, सुष्मिता, अनीमा, नेहा, मिमि, पिंकी एवं सर सुजीत ने सराहनीय योगदान दिया।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
कक्षा प्रेप : प्रथम- शिवांश मिश्रा, द्वितीय- आर्या राज पासवान, तृतीय- अनल प्रकाश।
कक्षा प्रथम : प्रथम- आभास राज, द्वितीय- देवराज कुमार, तृतीय- आदिया आरव।
कक्षा द्वितीय : प्रथम – समृद्धि कुमारी, द्वितीय- मिसा, तृतीय- हर्षल कुमार।
कक्षा तृतीय : प्रथम – नैतिक कुमार, द्वितीय- अरुणिमा सिंह, तृतीय- नव्या सिंह।
कक्षा चतुर्थ व पंचम : प्रथम-आरोही मिश्रा, द्वितीय – आराध्या मिश्रा, तृतीय- आन्या सिंह।