Jharkhand Update News, Jharia,
Dead body Of Trader Praveen Rai Reached House, Sorrowful Condition For Family : झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी सेलकर्मी व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय (45) का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके आवास लाया गया। शव आते ही परिजनों की चीख-पुकार सभी की आंखें नम हो गईं। मालूम हो कि बुधवार को प्रवीण राय को उनके कार्यालय में ही दिनदहाड़े दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। फायरिंग के दौरान होटल संचालक राज किशोर सिंह को भी कमर में गोली लगी है। उनकी हालत नाजुक है। हत्यारों ने प्रवीण राय के सिर में तीन गोली मारी है। एक गोली हाथ में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले।
मृतक प्रवीण के भाई ने कहा- पुरानी रंजिश का लिया गया है बदला
झारखंड के धनबाद में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। यहां पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला साउथ कालोनी निवासी सेल कर्मी व कोयला ट्रांसपोर्टर 40 वर्षीय प्रवीण राय उर्फ पलटू राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान प्रवीण के सिर पर तीन गोली मारी गई। इसके बाद प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रवीण राय के मंझले भाई जयप्रकाश राय ने पाथरडीह पुलिस को अपना बयान दिया है। उनके अनुसार, चासनाला साउथ कालोनी निवासी व जनता मजदूर संघ के नेता कुंती गुट के धीरज सिंह के साथ भाई की पुरानी रंजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि धीरज सिंह, उनके भाई धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेश सिंह के अलावा आदित्य सेठी उर्फ गोलू, बाबू सिंह उर्फ निक्की ने पुराने विवाद व रंजिश को लेकर दो अज्ञात हमलावरों व अन्य के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।