Chiraiya, Motihari News: प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी के प्रांगण में गुरुवार को कौशल रथ के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को रोजगारपरक योजनाओं से रूबरू कराने के लिए लघु फिल्म दिखाई गई। विदित हो कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की बिहार कौशल विकास मिशन के तहत राज्य के सभी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में कौशल प्रशिक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उनके बीच प्रोजेक्टर के माध्यम से आधे घंटे की लघु फिल्म दिखाई जा रही है।
बच्चों का सर्वांगीण विकास है उद्देश्य
इसका उद्देश्य बच्चों में सिलेबस की पढ़ाई के साथ कौशल विकास की शिक्षा देना है। जिससे युवाओं का सर्वांगीन विकास हो सके। प्रभारी एचएम किरण कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के अलावा कौशल विकास युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलता है। आज बच्चों को कौशल विकास के साथ निर्माण कुशलता व स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरणा देने की आवश्यकता है। मौके पर शिक्षक यमुना कांत मिश्रा, दया शंकर पंडित, राजेश्वर प्रसाद, रवि कुमार रवि, आदित्य राज, निलेश कुमार, खालिद हसमुल्ललाह, शहबाज आलम, लिपिक विनोद कुमार, शिक्षिका भारती कुमारी, तरन्नुम बेगम, रुचि श्री, राधा कुमारी, सविता यादव, निशा कुमारी, शालनी कुमारी, नूतन प्रिया, सुजाता कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर शशि भूषण साह, परिचारी लालपरी देवी, भरतलाल साह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थी।