Six IAS officers of Jharkhand transferred, Vinay Chaubey sent from CMO to Panchayati Raj, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : झारखंड में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य के आधा दर्जन वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे का तबादला कर दिया गया है। उन्हें पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। यहां पर उनके सामने पंचायत चुनाव संपन्न कराने की अहम जिम्मेदारी होगी। दूसरी ओर, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अब पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। उनसे ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को अतिरिक्त प्रभार में दे दिया गया है। कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीख पी. के पास खान एवं भूतत्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। अब उन्हें कृषि से मुक्त कर दिया गया है और पूरी तरह से खान विभाग देखने को कहा गया है। उनकी जगह पर उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को कृषि सचिव बनाया गया है। कार्मिक सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मंगलवार की शाम कार्मिक विभाग ने तबादलों से संबधित अधिसूचना जारी की।
झारखंड के छह आइएएस अधिकारियों का तबादला, सीएमओ से पंचायती राज में भेजे गए विनय चौबे
Share this:
Share this: