Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पटना में नमाज के बाद माफिया अतीक के सपोर्ट में लगे नारे, मोदी-योगी के खिलाफ

पटना में नमाज के बाद माफिया अतीक के सपोर्ट में लगे नारे, मोदी-योगी के खिलाफ

Share this:

National News Update, Bihar, Patna, Slogan In Favour Of Atique After Namaz : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को जुमातुल विदा की नमाज के बाद अतीक के समर्थन में नारे लगे हैं। पटना जंक्शन के पास मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए। योगी-मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की।

रोजा के दिन अपराधियों के जरिए

अतीक के समर्थन में नारेबाजी कर रहे रईस अंसारी उर्फ रईस गजनबी हैं। पटना जंक्शन के पास ही उसकी दुकान है। उन्होंने कहा कि आज हमने अल्लाह से दुआ की है अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शहादत को कबूल फरमाएं। उनको योगी सरकार ने प्लान करके मरवाया है। अतीक अहमद शहीद हुए हैं…रोजा के दिन में उसको अपराधियों के जरिए मरवाया है। पूरी दुनिया की नजर में वो शहीद है। उसने गलत काम किया है तो कोर्ट है। पुलिस ने कोर्ट में लिखकर उसकी रिमांड ली थी। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी। उसे सजा होती। फांसी पर चढ़ा दिया जाता तो हम लोग कुछ नहीं बोलते।

‘बिहार को पाकिस्तान ना बनने दें’

अतीक के समर्थन में नारेबाजी पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी देखिए, आपके राज्य में क्या हो रहा है। किस तरह से अतीक अहमद के लिए नारे लगाए जा रहे हैं। अतीक अहमद कौन से आंदोलन में जेल में गया था? कौन सा समाज सुधारक था? आपके राज्य में एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपमानित किया जा रहा है। आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है। बिहार को पाकिस्तान न बनने दें। देश इस तरह से खंडित हो जाएगा।

Share this: