Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Spot On Relation : ऐसी घिनौनी खबर मत पढ़िए, 40 साल की चाची को 20 साल के भतीजे से हो गया प्यार…

Spot On Relation : ऐसी घिनौनी खबर मत पढ़िए, 40 साल की चाची को 20 साल के भतीजे से हो गया प्यार…

Share this:

Bihar Update News, Jamui, Queer Marriage Between Nephew Of 20 Years & Aunty Of 40 Years : बिहार के जमुई में जो हुआ, पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते को कलंकित करता है। ऐसी घटनाएं शर्मसार करती हैं और परिवार के एक-एक सदस्य को सोचने के लिए बाध्य करती हैं। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव में 40 साल की चाची को अपने से आधी उम्र के 20 साल के भतीजे से प्यार हो गया। दोनों के बीच करीब तीन साल से अवैध संबंध था। कल यानी शनिवार को पति ने गांव में ही दोनों को एक साथ पकड़ लिया। महिला की शादी 20 साल पहले हुई थी और उसे 10 साल का एक बेटा भी है।

भतीजे से चोरी-छुपे मिलती थी चाची

बताया जाता है कि लखापुर निवासी इंद्रदेव पासवान की पत्नी रूबी देवी (40) का उसके भतीजे पंकज पासवान (20) के साथ बीते 3 सालों से अवैध संबंध था। चाची अपने प्रेमी भतीजे से चोरी-छिपे 3 सालों से जमुई तो कभी लखीसराय तो कभी दूसरे जिले में जा-जाकर भी मिलती थी। पति को इस बात का शक था कि पत्नी का कहीं अवैध संबंध हैं, लेकिन उसे पकड़ा नहीं था। दोनों के घर एक ही गांव में आसपास ही थे। शनिवार की रात महिला अपने प्रेमी पंकज से मिलने पहुंची थी। पति को भनक लगी तो स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक साथ पकड़ लिया।

चाचा के सामने चाची की भरी मांग

मामले को लेकर पंचायती हुई। पंकज पासवान और रूबी देवी ने एक दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई। पंचायत के लोगों के बीच इंद्रदेव पासवान ने खुद खड़े होकर लखापुर गांव के काली मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ अपनी पत्नी रूबी देवी की शादी भतीजे पंकज पासवान से करवा दी।

लोगों ने शादी का वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

स्थानीय लोगों ने शादी के समय ही वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। शादी के बाद स्थानीय लोगों ने टाउन थाना की पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और दोनों प्रेमी जोड़े को गांव से ले जाने की अपील की थी। देर रात पुलिस नहीं पहुंची जिसके कारण पूरे गांव में तनाव की स्थिति हो गई थी।

Share this: