Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पुलिस की पाठशाला में एसएसपी ने छात्रों से कहा- सोशल मीडिया व मोबाइल इस्तेमाल में बरतें सावधानी 

पुलिस की पाठशाला में एसएसपी ने छात्रों से कहा- सोशल मीडिया व मोबाइल इस्तेमाल में बरतें सावधानी 

Share this:

Dhanbad news: धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शनिवार को धनबाद के बरमसिया स्थित प्राण जीवन एकेडमी में पुलिस की पाठशाला की शुरुआत की.इस कार्यक्रम में उन्होंने दसवीं व बारहवीं के बच्चों को उनके भविष्य को लेकर बेहतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु जरुरी टिप्स दिए साथ ही छात्रों द्वारा पुलिस के काम काज पर पुछे गये सवालों का भी जबाब दिया.

इस दौरान उन्होंने मोबाइल, सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन पर भी छात्रों से सावधानी बरतने की अपील की.उन्हें बताया गया कि सोशल मीडिया और मोबाइल के इस्तेमाल में  सावधानी बरतें.कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। फोन में किसी भी एप का पासवर्ड सेव नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों के अलावे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने सहित पोक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी।

यही बच्चे कल के भविष्य

एसएसपी ने मीडिया को बताया कि यही बच्चे कल के भविष्य हैं.यदि पुलिस की ओर से किए जा रहे सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों से छात्र-छात्राओं को जोड़ दिया जाए तो इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। छात्र-छात्राओं को जिस तरह की शिक्षा दी जाएगी उनका भविष्य निर्माण भी उसी अनुरूप होगा। आम जनता के साथ साथ स्कूली बच्चों के बीच बेहतर पुलिसिंग को लेकर पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा समाज को सुरक्षित बनाने में छात्र-छात्राओं का अहम योगदान होता है। उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना होगा।  एसएसपी ने बताया कि जिले में बेहतर पुलिसिंग देना उनका पहला कर्तव्य है. कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देना है.

Share this: