Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चिह्नित 10 खनन ब्लॉक को शीघ्र चालू करें : चम्पाई 

चिह्नित 10 खनन ब्लॉक को शीघ्र चालू करें : चम्पाई 

Share this:

मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा संचालित सभी खनन योजनाओं की जानकारी ली, अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये

Ranchi news, Jharkhand news : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में खनन एवं भूतत्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन विभाग राजस्व का एक मुख्य स्रोत माना जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे खनन ब्लॉक, जिनकी पहले से नीलामी अथवा आवंटन हो चुका है, उन खनन ब्लॉकों को जल्द से जल्द चालू किया जाये। खनन कार्य का जिम्मा जिस कम्पनी या संस्थान को आवंटित किया गया है, उनके साथ बैठक कर खनन कार्य शीघ्र प्रारम्भ करायें। खनन कार्य संचालित करनेवाली वैसे कम्पनी, जो खनन कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, उन्हें स्पष्टीकरण (शोकॉज) कर उनका आवंटन रद्द करें। 

बैठक में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों से राज्य के विभिन्न खनिज ब्लॉकों की नीलामी करने सम्बन्धित कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने फरवरी माह 2024 के अंत तक खनन विभाग द्वारा चिह्नित 10 विभिन्न खनन ब्लॉक की नीलामी अथवा आवंटन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

मेजर और माइनर खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मार्च माह 2024 तक मेजर तथा माइनर खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी कार्यवाही पूरी कर ली जाये। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे कोल ब्लॉक, जिनकी नीलामी हो चुकी है और अबतक खनन कार्य शुरू नहीं हुआ है, उन सभी कोल ब्लॉकों में खनन कार्य अविलम्ब चालू करायें। खनन कार्य में विलम्ब होने से राजस्व का नुकसान होता है। इस बात का ध्यान अवश्य रखें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे कोल ब्लॉक, जिनका फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं हो सका है, वैसे कॉल ब्लॉकों के फॉरेस्ट क्लीयरेंस हेतु प्रधान सचिव वन विभाग के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रक्रिया पूरी करें, ताकि खनन कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज ब्लॉक के ऑक्शन कार्य में फॉरेस्ट क्लीयरेंस बाधा न बने, इसका पूरा ध्यान रखें। बैठक में मुख्यमंत्री ने बालू घाट ऑक्शन की भी जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को बालू आसानी से और उचित कीमत पर प्राप्त हो सके, इसके लिए विभाग निरन्तर मॉनिटरिंग करे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बालूघाट की टेंडर प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है, तो उसका निराकरण जल्द कर लें। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खनन विभाग में जियोलॉजिस्ट के स्वीकृत पद के आलोक में कार्यहित को देखते हुए वर्तमान में संविदा पर नियुक्ति करें तथा नियमित नियुक्ति हेतु जेपीएससी को अधियाचना भेजें।

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, खनन विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी, उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, निदेशक खनन शशि रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this: