होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए  राज्य सरकार प्रतिबद्ध : चम्पाई सोरेन 

IMG 20240629 WA0009

Share this:

मुख्यमंत्री झारखंड चैंबर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह

Ranchi news : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से शनिवार को फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर्स आॅफ कॉमर्स तथा सोना- चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री को राजधानी रांची में हो रही लूट, छिनतई एवं डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं से अवगत कराते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दे दिये गये हैं। उन्हें  घटित आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर उसमें संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था को हर हाल में बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात करनेवालों में झारखंड चैंबर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया और रोहित पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष श्री कुणाल आजमानी तथा सोना –चांदी व्यवसायी समिति के डॉ. दिलीप सोनी, रवि कुमार पिंटू और जितेन्द्र कुमार वर्मा शामिल थे।

ये भी पढ़े:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स के बीच बड़ा विचार शुरू, चुनाव में बाइडेन की जगह…

IMG 20240629 WA0010

Share this:




Related Updates


Latest Updates