Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झरिया में दो गुटों में चले लाठी-डंडे और पत्थर, कई घायल, बाइक क्षतिग्रस्त

झरिया में दो गुटों में चले लाठी-डंडे और पत्थर, कई घायल, बाइक क्षतिग्रस्त

Share this:

धनबाद जिला अंतर्गत झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप शनिवार की रात पीडीएस चावल की कालाबाजारी में वर्चस्व को लेकर झरिया शाहनगर निवासी मोहम्मद मुजाउद्दीन व सुराटांड़ के युवको के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान खूब लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी भी की गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बरकरार है। पुलिस मामले को लेकर तत्पर है और वह लगातार इस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है।

सूरतगढ़ के लोगों ने पहले मुजाउद्दीन को पीटा

बताते है कि बीच सड़क पर सुराटांड़ के युवकों ने मुजाउद्दीन की बाइक को घेरकर गाली गलौज करते हुए मारमीट करने लगे। बाइक छोडकर किसी तरह जान बचाते  झरिया थाना की ओर भाग निकले। इसके बाद सुराटांड़ के युवको ने उनकी  बाइक संख्या जेएच 10 कियू 5610 पर पत्थर पटककर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की  सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची। पुलिस को देखते हुए सभी लोग वहां से भाग निकले। समाचार लिखें जाने तक थाने में लिखित शिकायत नहीं हुई थी। 

मुजाउद्दीन ने पुलिस को बताई आपबीती

मुजाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह करीब 9:00 बजे अपने घर शाह नगर से चंदनक्यारी एक व्यापारी से पैसा लेने के लिए इंदिरा चौक होकर जा रहा था। इसी दौरान सुराटांड़ निवासी विक्की रवानी कुछ सहयोगियों के साथ इंदिरा चौक के समीप बैठा हुआ मिला। इंदिरा चौक के समीप विक्की रवानी और उनके साथी एकजुट होकर उसकी बाइक को रुकवाया औ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान उसके पास मौजूद रुपए भी विक्की रानी ने छीन लिये। इस घटना की सूचना जब मुजाउद्दीन के परिजनों और मोहल्ले वाले को मिली तो वे भी लाठी-डंडे के साथ सूराटाड़ मुंह पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और पत्थरों की बरसात होने लगी।

Share this: