होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बड़कागांव के बादम गांव में भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

25db5ca3 998d 412c b78c d000e306eec8

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update, Hazaribagh news : बड़कागांव प्रखंड के बादम गांव में एक समुदाय द्वारा भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव एवं रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में दो भाजपा कार्यकर्ता विक्की राणा (पिता स्वर्गीय विनय राणा, ग्राम खरांटी) एवं दिवाकर नायक (पिता स्वर्गीय अशोक नायक, ग्राम गोसाई बलिया) घायल  हो गये, जिन्हें बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि दिवाकर नायक बोलने में असमर्थ है, जबकि विक्की राणा को भी जबड़ा एवं गार्डन में काफी चोट लगी है। इस बाबत दिवाकर नायक के बयान पर बड़कागांव थाना में मोहम्मद मोंटी (पिता मोहम्मद मोतिउल्लाह), मोहम्मद नासीब (पिता आसान खान) व जिसान खान (पिता हसन अली ग्राम बादम) एवं 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है। आवेदन में कहा गया है कि नयाटांड़ मंगल बाजार से मोटरसाइकिल रैली निकाल कर विभिन्न गांव होते हुए गोंदलपुरा गांव से वापसी के क्रम में बड़कागांव मस्जिद के निकट दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने नारा लगाये जाने पर आपत्ति जतायी। रोक कर जाति सूचक सम्बोधन करते हुए मारपीट करने लगे। 

इसकी सूचना मिलते ही हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल बड़कागांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक एवं कायरता पूर्ण घटना है। हताश होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। आये दिन  बड़कागांव में एक समुदाय द्वारा जो भी घटनाएं की जा रही हैं, वे राज्य सरकार के इशारे पर हो रही हैं। श्री जायसवाल ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates