Bihar Update News, Saharsa, Anand Mohan On Road For Development, All Parties Supported : जेल से रिहाई के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन सामाजिक और राजनीतिक रूप से पूरी तरह एक्टिव हैं। सोमवार को विकास के मुद्दे को लेकर वह सहरसा की सड़क पर हैं, सहरसा बंद बुलाया है। सहरसा में एम्स, एयरपोर्ट, पारवर ग्रिड बनवाने की मांग को लेकर बंद बुलाया गया है।
दलगत राजनीति से ऊपर का आंदोलन
बात ये है कि इस आंदोलन को सभी पार्टियों का साथ मिला है। सड़क पर आनंद मोहन के साथ आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी, लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी झंडे के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि ये दलगत राजनीति से ऊपर का आंदोलन है। ये बंद नहीं है, बल्कि अगली जीत का जश्न है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सहरसा बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर किए गए हैं। रेल चक्का जाम करने की सुगबुगाहट को देखते हुए रेलवे न्यूज़ अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। यह पहला मौका होगा, जब सहरसा की उपेक्षा पर लोग एकजुट होकर बंद में शामिल हो रहे हैं। विकास के नाम पर सहरसा की निरंतर उपेक्षा को लेकर बीते महीने पहली बार एम्स निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने इस सवाल को लेकर 31 जुलाई को सहरसा बंद की घोषणा की थी।