Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता :  चम्पाई सोरेन 

राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता :  चम्पाई सोरेन 

Share this:

मुख्यमंत्री ने  रांची स्मार्ट सिटी में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की रखी आधारशिला, राज्य का होगा तीसरा निजी मेडिकल कॉलेज 

Ranchi news : राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली मजबूत बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।  इस दिशा में स्वास्थ्य संरचनाओं को बेहतर करने का प्रयास निरन्तर जारी है। मुख्यमंत्री  चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को रांची स्मार्ट सिटी परिसर में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यवासियों को अच्छी चिकित्सा  सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में इस मेडिकल कॉलेज का खुलना स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस पहल से निश्चित तौर पर राज्य के विकास को एक नयी दिशा मिलेगी।

ये भी पढ़े :रांची में सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से 10 अगस्त तक

ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने पर जोर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यकताओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोले जाने की जरूरत है। इस राज्य में आज भी देश के मानक स्तर से काफी कम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं। ऐसे में यहां नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में यहां निजी अथवा पीपीपी मोड पर कई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलेंगे, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा।

निवेशकों को पूरा सहयोग करेगी सरकार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य समेत किसी भी क्षेत्र में जो निवेशक यहां निवेश करने के इच्छुक हैं,  उन्हें सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा। वे अपना प्रस्ताव दें, सरकार पूरी गम्भीरता से विचार करेगी। निवेशकों को सरकार की नीति के अनुरूप इंसेंटिव भी दिया जायेगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास की गति तेज करने के लिए ये कदम उठाये जा रहे हैं।

IMG 20240627 WA0016

इलाज के लिए राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी बेहतर इलाज के लिए लोग दूसरे राज्यों और बड़े शहरों का रुख करते हैं। वहां महंगा इलाज होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। सरकार की कोशिश है कि यहां के लोगों को अपने ही राज्य में बेहतर और आधुनिक चिकित्सीय जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध करा सकें। इस दिशा में मेडिकल कॉलेज तथा विभिन्न अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है। जांच की आधुनिकतम मशीन उपलब्ध कराने के साथ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा  कि नये अस्पतालों के खुलने से लोगों को इलाज करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर सरकार का विशेष जोर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण और सुदूर इलाकों से लेकर शहरों तक लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना हमारी प्रतिबद्धता है। इस दिशा में स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत कर रहे हैं। सरकार इसके लिए तो कार्य कर ही रही है, लेकिन निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को भी इसके लिए आगे आना होगा।  वे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें, ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए अन्यत्र इधर-उधर जाना नहीं पड़े। सभी के सहयोग से हम राज वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सफल होंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान  सचिव अजय कुमार सिंह,  मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिंह, राइट पाथ फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ . अभिजीत कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।

Share this: