– हड़ताल के बाद सफाई कार्य में जुटे कर्मी
– कर्मियों को ईपीएफ कार्ड मिलेगा जल्द
– चार दिनों से हड़ताल पर थे कर्मी
Sugauli (East Champaran) : नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की अपनी मांगों के समर्थन में चल रही हड़ताल पांचवें दिन यानी शुक्रवार को समाप्त हो गयी। इसके बाद सफाई कर्मी अपने कार्य में जुट गए। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व वार्ड संख्या 8 के पार्षद श्याम शर्मा व नगर स्वच्छता प्रबंधक मोईन अंसारी की पहल पर सफाई कर्मियों ने अपना हड़ताल समाप्त किया। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने सफाई कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसे जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा। ईपीएफ और युएएन नंबर को दुरुस्त कर इसका पेपर सफाई कर्मियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही विभाग की ओर से मजदूरी दर में होने वाली बढ़ोतरी और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलता रहेगा।
5 जुलाई तक उपलब्ध करा दिया जाएगा ईपीएफ
ईओ श्री कुमार ने कहा कि पांच जुलाई तक कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को ईपीएफ कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं एनजीओ द्वारा उनको परिचय पत्र भी दिया जाएगा। जिनको वर्दी नहीं मिली है, उनको वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि जिन सफाई कर्मियों के आधार कार्ड में गड़बड़ी, मोबाइल नंबर सहित अन्य समस्याओं को दूर कराते हुए उनका ईपीएफ कार्ड तैयार कराया जाएगा।
लोगों का जीना हो गया था मुहाल
यहां बता दें कि पिछले सोमवार से नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी अपनी ईपीएफ कार्ड सहित अन्य सुविधाओं को लेकर हड़ताल पे थे। जिसके कारण नगर पंचायत क्षेत्र में जहां-तहां कचड़े का अंबार लग गया था। नाली का मलवा सड़क पर फैल गया था। जिससे लोगों को बाजार आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। मौके पर वार्ड पार्षद शिवराम, अकरम रजा, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश श्रीवास्तव, मुस्ताक आलम, मुन्ना लाल साह, दीपक पासवान आदि मौजूद थे।