Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Strong Storm : ऐसी आई तेज आंधी कि गंगा में बह गया 35 फीट लंबा पुल

Strong Storm : ऐसी आई तेज आंधी कि गंगा में बह गया 35 फीट लंबा पुल

Share this:

Bihar Update News, Vaishali, Due To Strong Storm, Pipa Pool Drowned In Ganga River : बिहार में कुछ दिन पहले दो-दो जगह पुल धंसने की खबर आई थी। अब गंगा में पीपा पुल बहने की खबर आ रही है। बढ़िया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि मंगलवार को वैशाली में तेज आंधी के कारण 35 फीट लंबा पीपा पुल गंगा में बह गया। हादसे के समय पीपा पुल पर 50 से अधिक लोग थे। पानी कम होने की वजह से सभी बाहर निकल आए। पीपा पुल बह जाने से राघोपुर प्रखंड के लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। पीपा पुल बहने के बाद 35 फीट के हिस्से पर फंसे लोगों का वीडियो बुधवार को सामने आया है।

15 जून तक खोला जाता है पुल

सामान्य रूप से देखा जाता है कि पीपा पुल सितंबर-अक्टूबर में तैयार होता है। पुल नट-बोल्ट और पीपे से बनता है। मानसून आने पर गंगा में तेज बहाव और आंधी की वजह से बहने का खतरा रहता है। इसलिए 15 जून तक पीपा पुल को खोल दिया जाता है। हालांकि पुल निर्माण निगम के अफसरों का कहना है कि गंगा नदी में पानी कम रहने के कारण नहीं खोला जा सका था। मंगलवार को आंधी आई और पुल बह गया। इधर, 

Share this: