Ranchi news, Jharkhand news : झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वावधान में 18 फरवरी को बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, रांची में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया। विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वाद निष्पादन के निमित्त बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, रांची में संसीमित 04 बंदियों का आवेदन जेल अदालत हेतु समर्पित किया गया था। 04 बंदियों को जेल अदालत द्वारा हाजत अवधि का लाभ देते हुए रिहा किया गया। इन चारों बंदियों में धीरज मुण्डा उर्फ धीरजु मुण्डा, झरी मुण्डा, तिरथनाथ महतो, प्रेमचन्द मुण्डा उर्फ परमा मुण्डा शामिल हैं।
बंदियों को दी गई कानून की जानकारी
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के सचिव राकेश रंजन, शम्भु महतो एवं डी. एन. शुक्ला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, रांची तथा कारा कर्मी बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा होटवार, रांची एवं अधिवक्ता-सह-जेल विजिटर तथा न्यायालयकर्मी, एवं बंदीगण उपस्थित थे। जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को विधिक जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गयी। ज्ञातव्य है कि जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता कार्यक्रम में एलएडीसी चीफ प्रवीण श्रीवास्तव, एलएडीसी अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा एवं विरेंद्र प्रताप भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपनी-अपनी बातें मंचासीन लोगों के समीप रखीं।