होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सुगौली चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ईओ व चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कराया समस्याओं से अवगत

IMG 20240710 WA0005

Share this:

Sugauli news (East Champaran) :  चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल ईओ धर्मेंद्र कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एम ए अशद से मिला। इसका नेतृत्व अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर शहर की बदहाल स्थिति सहित कई समस्याओं को लेकर दोनों पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। जहां वह एक-एक कर समस्याओं से अवगत हुए। अध्यक्ष ने बताया कि सफाई कर्मी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इससे शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। जगह जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। कार्यपालक पदाधिकारी धमेंद्र कुमार ने आश्वस्त किया कि जल्द सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। चैंबर की टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एम ए अशद से शहर में अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम पर लगाम लगाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ससमय किया जाए। बरसात के मौसम में बारिश के पानी से जल-जमाव व कुडे-कचडे से होने वाली बीमारी के बचाव से रोका जा सके और मलेरिया मच्छर के प्रकोप से लोगों का बचाव हो सके। मौके पर स्वच्छता प्रबंधक मोईन अंसारी, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रियांशु सर्राफ, संदीप अग्रवाल, रिंकू शर्मा आदि उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates