होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे सुजीत नारायण प्रसाद, अधिसूचना जारी

bbd37712 f594 4b07 a0af 924d94b3139f

Share this:

Ranchi news : झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी की सेवानिवृत्ति के उपरांत जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद 20 जुलाई से झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार सम्भालेंगे। दरअसल, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। चीफ जस्टिस बीआर सारंगी का 19 जुलाई को अंतिम कार्य दिवस है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ लॉ एंड जस्टिस की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। चीफ जस्टिस के सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को चीफ जस्टिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंंगी को 19 जुलाई को हाई कोर्ट परिसर में औपचारिक विदाई दी जायेगी।

सुजीत नारायण प्रसाद का जन्म 20 जून 1967 को हुआ था। उन्होंने एमए करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। उन्होंने हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में साल 2014 में शपथ ली थी। इसके बाद उनका स्थानांतरण ओडिशा हाई कोर्ट में कर दिया गया। इसके बाद 22 नवम्बर 2018 को फिर से झारखंड हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। वह ओडिशा हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल एकेडमी के सदस्य भी रह चुके हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates