Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से सात जून तक ; यानी कुल 20 दिनों का ग्रीष्मावकाश है। हालांकि, इस दौरान 12 दिन सिर्फ महत्त्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जायेगी। समर वेकेशन के दौरान तीन फेज में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
हाई कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, वेकेशन कोर्ट में पहले सप्ताह 21 से 24 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी। इसके बाद दूसरे सप्ताह में यानी 28 से 31 मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच में बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई होगी। अंतिम सप्ताह चार से सात जून तक मुकदमों की सुनवाई की जायेगी।