Jharkhand Update News, Ranchi, Film Actress Amisha Patel Surrendered In Civil Court : फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ की नायिका बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला के कोर्ट में अमीषा पटेल ने हाजिरी लगाई। इसके बाद कोर्ट की ओर से उन्हें फिर 21 जून को कोर्ट में सशरीर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि आजकल अमीषा गदर-2 को लेकर सुर्खियों में हैं।
कोर्ट ने जारी किया था वारंट
बता दें कि यह मामला साल 2017 का है और अमीषा के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था। मामला यह है कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई थी। उन्हें फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला।
आरोपों के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर उन्होंने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किए।
बाउंस कर गया था दिया गया चेक
फिल्म नहीं बनाने और पैसे भी वापस नहीं देने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने अमीषा से पैसे वापस मांगे थे। अभिनेत्री की ओर से उन्हें दिया गया चेक बाउंस कर गया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में शिकायत दर्ज की।
कोर्ट में चेहरे पर से हटाना पड़ा स्कार्फ
मीडिया से बचने के लिए उन्होंने अपना चेहरा स्कार्फ से ढक लिया था। कोर्ट में पहुंचे ही उन्हें अपने चेहरे से पर्दा हटाना पड़ा। जैसे ही अमीषा पटेल कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुई तो अदालत ने उन्हें अपने चेहरे से स्कार्फ हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्हें अपना चेहरा कोर्ट में दिखाना पड़ा।