पांचवें चरण का मतदान करा कर सुरक्षित लौटे मतदान कर्मी, ईवीएम बज्रगृह में सील, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को किया सम्बोधित
Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कक्ष का फोटो/वीडियो खींचना अपराध है। वोटिंग कम्पार्टमेंट का भी फोटो खिंचना प्रतिबंधित है। ये बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने कहीं। वह मंगलवार को निर्वाचन सदन में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान हजारीबाग के एक मतदान कक्ष में मोबाइल से एक व्यक्ति द्वारा फोटो/वीडियो लेने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने का मामला संज्ञान में आया है। सम्बन्धित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराने सम्बन्धी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में झारखंड के 04 चतरा, 05 कोडरमा एवं 14 हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई 2024 को सम्पन्न मतदान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव कराकर मतदान कर्मी सुरक्षित वापस पहुंच गये हैं। ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। सुरक्षा बलों का आगमन भी करीब-करीब हो चुका है। उन्होंने कहा कि पांचवें चरण का मतदान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि छठे चरण का मतदान 25 मई 2024 को होना है। इसकी तैयारी भी अंतिम चरण में है। छठे चरण के मतदान में अधिक संख्या में शहरी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि पूरे परिवार के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।