Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धनबाद रेल मंडल की स्थाई वार्ता में यूनियन की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे के सभी अस्पतालों में उपलब्ध करवाया गया रेबीज और ट्रीटमेंट का इंजेक्शन

धनबाद रेल मंडल की स्थाई वार्ता में यूनियन की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे के सभी अस्पतालों में उपलब्ध करवाया गया रेबीज और ट्रीटमेंट का इंजेक्शन

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad rail mandal news, Dhanbad rail hospital, rabies and takevek  injection, Indian Railway news, Indian Railway union : धनबाद में 14 सितंबर को पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन  पदाधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद और सभी शाखा अधिकारियों के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडल कार्यालय के मीटिंग हॉल में हुई I यूनियन के पदाधिकारियों की मांग पर धनबाद के सभी अस्पताल में Tatevek और रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। यूनियन की ही मांग पर धनबाद रेल अस्पताल के सभी वार्ड को जल्द ही वाताअनुकूलित कर दिया जाएगा। यह आश्वासन बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक की ओर से दिया गया।

पर्यवेक्षकों को यथाशीघ्र ओवरटाइम भुगतान किया जाए

बैठक के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने दुर्घटना राहत ट्रेन तथा ब्रेकडाउन में कार्य कर रहे सभी पर्यवेक्षकों को यथाशीघ्र ओवरटाइम भुगतान, धनबाद मंडल में डॉक्टर एवं दवा की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया है I विवेकानंद इंस्टिट्यूट पुराना स्टेशन की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने एवं रेलवे में पर्यवेक्षक एवं कुशल  कारीगर की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने की भी मांग रखी है I आज के स्थाई वार्ता तंत्र में केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड डीके पांडेय, PNM प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन, ओमप्रकाश सहायक महासचिव, ओपी शर्मा कोषाध्यक्ष,मीणा कुंडू, नेताजी सुभाष,सोमेन दत्त,एके तिवारी,बीके दुबे,बीके झा,बी के साहू,आर एन चौधरी,सुनील सिंह,बीबी सिंह,एमपी महतो,चंदन शुक्ला,अजीत कुमार,यूके सिंह एवं सि पी पांडे उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास द्वारा दिया गया।

Share this: