Ranchi news, Ranchi talent, Jharkhand news, Jharkhand singing queen najiya Chahat, Giridih news: कहते हैं, हौसलों को कर बुलन्द, तो उड़ान को पंख जरूर मिलते हैं। इस पंक्ति को सच कर दिखाया है सूबे के गिरिडीह जिले से लगभग 85 किलोमीटर दूरी पर स्थित गावां प्रखंड की रहनेवाली नाज़िया चाहत ने। जिस गांव में बेटियों को कम उम्र में शादी करके उसे अपने हाथों में जिम्मेदारियों का बोझ देकर ससुराल विदा कर दिया जाता है, मध्यवर्गीय परिवार से आनेवाली नाज़िया ने अपने सपनों को हासिल करने के लिए सबसे लोहा लिया और अपना लोहा मनवाया। आज वह मुम्बई जैसी मायानगरी में रह कर अपने और झारखंड के लिए एक अलग पहचान बना रही है।
टी सीरीज व अन्य म्यूजिक कंपनियों के लिए गा चुकी हैं
मुम्बई में नाज़िया टी-सीरीज विंग्स म्यूजिक कम्पनी एंड वन फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन जैसी कम्पनियों के लिए वह गाना गा चुकी हैं। साथ ही, उनके और भी प्रोजेक्ट हैं, जो बहुत जल्द सुनने को मिलेंगे। उनकी मेहनत और लगन के कारण आज डिजिटल युग में इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। नाज़िया ने हाल में ही हिन्दी ओनर्स में मास्टर डिग्री की शिक्षा रांची यूनिवर्सिटी से पूरी की है। नाज़िया बताती हैं…”मेरी जर्नी बहुत ही कष्टों से भरी रही है। फिर भी कभी हार ना मान कर अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने का हौसला रखती हूं। अपने गांव में मैं शिक्षिका की भूमिका को भी निभा चुकी हूं।”
सभी ऑडियो प्लेटफार्म पर इनके गाने सुने जा सकते हैं
नाज़िया कहती हैं…”शुरुआत के दिनों में लोग मुझे मदद करना नहीं चाहते थे। धीरे-धीरे मेरी मेहनत को लोगों ने देखा, उसके बाद मुझे लोग मदद करने लगे। मैंने शुरुआत के दिनों से ही दिन-रात कठोर मेहनत की और आज सक्सेस की सीढ़ी पर हूं। नाज़िया चाहत कहती हैं, “मेरे गीतों को आप किसी भी ऑडियो प्लेटफार्म और गूगल पर नाम सर्च करके सुन सकते हैं। मेरे कई सारे प्रोजेक्ट्स बन कर तैयार हैं, जो जल्द ही बड़े-बड़े प्लेटफार्म से सुनने को मिलेंगे।”