Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आग़ाज़, पहले दिन के मैच में कांची ने सकरी को तथा मयूराक्षी ने खरकई को किया पराजित

टाटा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आग़ाज़, पहले दिन के मैच में कांची ने सकरी को तथा मयूराक्षी ने खरकई को किया पराजित

Share this:

विधानसभा अध्यक्ष ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन, बीएयू ग्राउंड में हो रही है प्रतियोगिता, टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें ले रही हैं हिस्सा

Ranchi news, Jharkhand news : मीडिया में काम करनेवाले लोगों के लिए रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत लाभप्रद होगा। यह कहना है झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो का। वह रविवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ग्राउंड में टाटा स्टील मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को सम्बोधित कर रहे थे। 10 फ़रवरी तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट में कुल 20 मैच खेले जाने हैं।

रांची प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के स्टेडियम में उद्घाटन मैच में टीम कांची ने टीम सकरी को हरा कर अपने विजय अभियान का शुभारम्भ किया। टूर्नामेंट का शुभारम्भ झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने किया। इस मौके पर रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, सचिव अमरकान्त, वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार, कुमार कौशलेंद्र और आनन्द मोहन ने शॉल, बुके और पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया।

आयोजन पत्रकारों के उत्साह को बरकरार रखेगा

 इस मौके पर स्पीकर ने पत्रकार खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रांची प्रेस क्लब द्वारा किया जा रहा यह आयोजन बेहद उत्साहवर्द्धक है, साथ ही अनोखा भी है। नि:संदेह यह आयोजन पत्रकारों के सेहत और उनके उत्साह को बरकरार रखेगा। स्पीकर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक इस बार टाटा स्टील है और सह प्रयोजक अडानी प्राइवेट लिमिटेड, एनटीपीसी और जेके क्रिकेट एकेडमी है। उद्घाटन समारोह में अडानी ग्रुप के कारपोरेट अफ़ेयर्स हेड संजीव शेखर, टाटा स्टील के अमित कुमार गुप्ता और एनटीपीसी माइनिंग के अधिकारी अमित कुमार बेहरा के अलावा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आरएस दूबे और प्रभात खबर के जमशेदपुर सम्पादक संजय मिश्र मौजूद थे। 

उद्घाटन मैच कांची और सकरी के बीच खेला गया

टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच कांची और सकरी के बीच खेला गया। सकरी टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। कांची ने 16 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य सकरी के समक्ष रखा। कांची के बनाये स्कोर के जवाब में सकरी ने सभी विकेट खो कर 14.2 ओवरों में 107 रन ही बना पायी। उद्घाटन मैच बेहद रोमांचक रहा और कांची ने सकरी को पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच फिरोज जिलानी को घोषित किया गया, जिन्होंने तैंतालीस रन देकर हैट्रिक के साथ पांच विकेट भी झटके। जिलानी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रांची प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने दिया।

अमित सिंह मैन ऑफ द मैच बने

IMG 20240129 WA0003

टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम खरकई ने मयूराक्षी के खिलाफ 16 ओवर में 120 रन बनाये। इसके जवाब में टीम मयूराक्षी ने क्यों मात्र दो विकेट खोकर 123 रन बना कर टीम खरकई पर जीत हासिल कर ली। मयूराक्षी के अमित सिंह ने 22 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीत लिया।

उद्घाटन मैच में इनकी रही मौजूदगी

आज मैदान में रांची प्रेस क्लब के सैकड़ों सदस्य अपने परिजनों के साथ शामिल हुए और मैच का लुत्फ़ उठाया। मैच में अम्पायर की भूमिका प्रशांत कुमार, शाहिद मिर्ज़ा ने निभाया और स्कोरर की भूमिका जुलकर नैन, सूरज कुमार पांडेय, लाइव स्ट्रीमिंग में स्वराज ने अपनी भूमिका निभायी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंचल भटाचार्य, अजय कुकरेती, संजीव रंजन झा, प्रियेश ठाकुर, रतन लाल, कुबेर सिंह, सतीश सिंह, आलोक सिंह, राजेश सिंह, आनंद मोहन, एसएम ख़ुर्शीद, चंदन भट्टाचार्य, मोनू कुमार, संजय सुमन, आलोक सिन्हा, राजू प्रसाद, आरजे अरविंद, विजय मिश्रा, संतोष गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

IMG 20240129 WA0001 1

Share this: