Jharkhand Update News,Ranchi, Teachers Recruitment Process May Hinder : खासे जद्दोजहद के बाद झारखंड में 26001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर आ रही है कि नियुक्ति प्रक्रिया लटकने की स्थिति आ सकती है। गौरतलब है कि भर्ती प्रक्रिया में सीटेट पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं देने के कारण उन्होंने हाई कोर्ट में आईए दायर किया है। इसमें सीटेट को भर्ती प्रक्रिया के लिए वैध करने या जेटेट की परीक्षा आयोजित करने के लिए बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू करने का आग्रह कोर्ट से किया गया है।
कोर्ट ने की सुनवाई, फैसला सुरक्षित
इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। आईए पर पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दायर करने के लिए कहा था कि राज्य सरकार क्या सीटेट को वैध मानते हुए आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है? इस पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि आने वाले समय में जेटेट की परीक्षा कराई जाएगी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की ओर से विरोध जताया गया और कहा गया कि जेटेट की परीक्षा एक क्वालीफाई परीक्षा होती है। राज्य सरकार के पास जेटेट की परीक्षा नहीं कराने का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। राज्य में 8 सालों से जेटेट की परीक्षा नहीं हुई है। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।