Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विभागीय संयुक्त सचिव ने बैठक में शिक्षक संघों की मांगों और सुझावों को गंभीरता से सुना

विभागीय संयुक्त सचिव ने बैठक में शिक्षक संघों की मांगों और सुझावों को गंभीरता से सुना

Share this:

Ranchi news: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सभागार में विभागीय संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार कोक्षप्रोन्नति कमेटी की विभिन्न प्राथमिक शिक्षक संघों के साथ बैठक हुई। इसमें 1993 प्रोन्नति नियमावली के बदले नई प्रोन्नति नियमावली बनाने को लेकर शिक्षक संघों के साथ चर्चा की गई। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की ओर से महासचिव बलजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इस बैठक में में शिक्षक संघों ने अपनी मांगों के साथ-साथ शिक्षा की बेहतरीन के लिए सुझाव भी दिए। विभागीय संयुक्त सचिव ने सुझावों और मांगों को गंभीरता से सुना। शिक्षक संघों को उम्मीद है कि संयुक्त सचिव इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।

बैठक में इन्होंने लिया हिस्सा 

आज की बैठक में संघ की ओर से महासचिव बलजीत कुमार सिंह, सोमनाथ पति, अभिमन्यु सिंह, सुमित नंद और मो. क्यामुद्दीन ने पक्ष रखा। टीम में प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद्र साहू, विशाल प्रताप, विनु विनिता, मनीषा इक्का ,प्रभात कुमार, सकलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

IMG 20240802 WA0008 1

संघ‌ की ओर से निम्नलिखित सुझाव दिये गये 

1. 1993 प्रोन्नति नियमावली में वर्णित प्रावधान ग्रेड 7 प्रोन्नति के लिए पर्याप्त है। जब आगे इन ग्रेडों में नई नियुक्ति जब होना ही नहीं है तो नई नियुक्ति नियमावली की कोई आवश्यकता नहीं है। 

2. कालावधि और सेवा शर्तों में भेदभावपूर्ण परिवर्तन स्वीकार नहीं होगा। समान कैडर के लिए समान मानदंड तय होने चाहिए। यदि इसमें परिवर्तन की आवश्यकता हो तो  सभी शिक्षकों के लिए समान रूप  से हो न की भेदभावपूर्ण।

3. प्रोन्नति में TET की अनिवार्यता सभी के लिए हो या किसी के लिए न हो। इसपर विभाग को NCTE से मार्गदर्शन लेकर प्रोन्नति नियमावली में सम्मिलित करने पर विचार करें।

Share this: