Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Terror Funding : NIA कोर्ट ने 3 कारोबारियों के खिलाफ किया चार्ज फ्रेम, अब शुरू होगा ट्रायल का प्रोसेस…

Terror Funding : NIA कोर्ट ने 3 कारोबारियों के खिलाफ किया चार्ज फ्रेम, अब शुरू होगा ट्रायल का प्रोसेस…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Chatra Terror Funding Case, NIA Court Charge Framed, Now Trial Will Start :झारखंड में चतरा जिले से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में तीन आरोपियों सोनू अग्रवाल महेश अग्रवाल और अजय सिंह के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने चार्ज फ्रेम कर दिया है यानी आरोप का गठन हो गया। अब इनके खिलाफ ट्रायल चालू होगा। 

NIA कोर्ट के स्पेशल जज एमसी वर्मा की अदालत अब इस केस की अगली सुनवाई 9 अगस्त को करेगी। 

लेवी वसूली से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि चतरा जिले के टंडवा थाने में दर्ज प्राथमिकी 22/18 को NIA ने टेकओवर करते हुए जांच शुरू की थी। यह मामला सीसीएल, पुलिस, उग्रवादी और शांति समिति के बीच समन्वय को लेकर लेवी वसूली से संबंधित है। एनआईए ने सीसीएल कर्मी सुभान खान सहित 14 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में लिखा था कि टीएसपीसी को लेवी देने के लिए ऊंची दर पर मगध और आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला ढुलाई का ठेका लिया गया था।  टीएसपीसी उग्रवादी आक्रमण जी ने अनुशंसा की थी और ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह को ठेका मिला था। इसमें मिली राशि का बड़ा हिस्सा टीएसपीसी को भी मिलता था।

Share this: