Patahi news : थाना क्षेत्र में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को परसौनी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के खाते से साइबर फ्रोडों ने 32 हजार रूपए उड़ा लिए। ठगों ने सत्येंद्र सिंह से यह रुपए दो किश्तों में निकाला। मामले में थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि मेरे मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। जब हमने फोन उठाया तब दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि इंश्योरेंस में आपको चार हजार रुपए देने होंगे। अगर तुम इंश्योरेंस नहीं करवाते हो तो तुम्हारे अकाउंट से पैसा कट जाएगा। नहीं करना है तो एक ओटीपी तुम्हारे मोबाइल पर गया है। उस ओटीपी को बताओ। जिसके बाद उसने दो बार ओटीपी भेजा। जिसे हमने बता दिया। देने के बाद देखा कि मोबाइल पर दो बार मैसेज आए। जिसमें पहली बार 16 हजार दूसरी बार 16 हजार रूपए निकलने की सूचना थी। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि परसौनी गांव के एक व्यक्ति के अकाउंट से साइबर फ्रॉड द्वारा पैसा निकाल लेने का जानकारी मिली है। मामले को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मोतिहारी में साइबर फ्रोडों का आतंक, खाते से उड़ाए इतने रुपए
Share this:
Share this: