– प्रखंड अंतर्गत डुमरी गांव की है घटना
– एक बच्चे की हालत गंभीर, रेफर
– घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
patahi (east champaran) : प्रखंड में पागल कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। डुमरी गांव में एक पागल कुत्ते ने चार बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना उस वक्त हुई जब एक पागल कुत्ते ने कोचिंग से लौट रहे एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। वहीं उक्त गांव में फिर उसी कुत्ते ने घर में घुसकर एक बच्ची पर हमला बोल दिया। बच्ची उक्त गांव निवासी अंजय साह की पुत्री रितिका कुमारी है। बच्ची के शोर पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। वहीं राकेश राउत के पुत्र अमन कुमार, सोनू ठाकुर के पुत्र हिमांशु कुमार व सुभाष साह के पुत्र मनोज कुमार को कुत्ता ने बुरी तरह काटकर घायल कर दिया।
अमन कुमार की हालत नाजुक
अमन कुमार को पागल कुत्ते ने कई जगहों पर काट लिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को इलाज के लिए पताही सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद तीन बच्चों को छुट्टी दे दी गई। जबकि, अमन की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्रभारी डॉ. शंकर बैठा ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
शरीर के कई हिस्सों में काट लिया
पीड़ित अमन के पिता राकेश राउत ने बताया कि वह पढ़कर कोचिंग से आया था और वह अपने घर के बाहर बैठा था। इस बीच एक पागल कुत्ते ने अमन के हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में काट लिया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हालत नाजुक बताते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव में पागल कुत्ता कई दिनों से घूम रहा। यदि इस कुत्ता को नहीं पकड़ा गया, तो और कई लोगों को काट लेगा।
तीन बच्चों को भेज दिया गया घर
सीएससी प्रभारी डॉ शंकर बैठा ने बताया कि
डुमरी गांव से चार बच्चे आए हुए थे। इन बच्चों को
एक पागल कुत्ता ने काट लिया था। सभी बच्चे को रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। जिसके बाद तीन बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एक बच्चे को कुत्ते ने कई जगह काट लिया था। उसे प्राथमिक इलाज के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पागल कुत्ते को जंगल में छोड़ा जाएगा
अंचलाधिकारी नाजनी अकरम ने बताया कि डुमरी गांव में एक पागल कुत्ता ने एक साथ चार बच्चे को काटने की सूचना मिली है। पागल कुत्ता को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को सूचना दी जा रही है। जल्द ही इस पागल कुत्ता को पकड़ कर जंगल के तरफ छोड़ दिया जाएगा।