धनबाद के मैथन डैम थर्ड डाइक फायरिंग रेंज के समीप शनिवार को डैम के जलाशय में यात्रियों को भ्रमण कराने गए डूबे नाविक का शव रविवार सुबह 17 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया। बीते शनिवार शाम 4 बजे नोका चालक सुलेमान अंसारी प्री वेडिंग शूटिंग के लिए मैथन डैम आये पर्यटकों को लेकर डैम की जलाशय में गए था। बताया जाता है कि वे यात्रियों को टापू पर उतार कर तथा नाव को किनारे खड़ी कर डैम में स्नान कर रहा था, तभी पानी की तेज धार से उनकी नाव जलाशय में कुछ दूर बह कर भीतर चली गई।
नाव दूर जाती देख लगा दी थी छलांग
नाव को बहते देख चालक सुलेमान ने जलाश्य में छलांग लगा दी। इसके बाद से ही वह लापता हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर कल्यानेश्वरी पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय नाविकों की मदद से खोज में जुट गई। लेकिन रात एंव तेज बारिश के कारण बचाव कार्य में मुश्किल के बाद डीजीएम टीम को रात में नही आ पाई। जबकि स्थानीय नाविकों द्वारा देर रात तक जल में डूबे सुलेमान की तलाश जारी रखी गई। वही रविवार सुबह फिर से सुलेमान अंसारी की तलाश में जुटे स्थानीय नाविकों को करीब सुबह 9:30 बजे सुलेमान की खोज में जल में फेंके काटें में फसने के बाद सुलेमान का शव बरामद किया गया। इसके बाद परिवार समेत क्षेत्र में मातम का माहौल है।