Jharkhand Update News, Dhanbad, Topchanchi, Shan-e- Punjab Hotel, Bomb Now Active After 36 Hours : 1 जून की रात को तोपचांची के चर्चित शान-ए-पंजाब और माही होटल पर बम फेंका गया था। उसे 36 घंटे के बाद 3 जून की दोपहर को निष्क्रिय किया जा सका। इसके बाद होटलकर्मियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बम निरोधक दस्ता के सदस्यों ने बताया कि बम सोच-समझकर कर बड़ा हमला करने की मंशा से बनाया गया था। बम के अंदर काफी मात्रा में लोहे की समाग्री का इस्तेमाल किया गया था। तोपचांची पुलिस कड़ियों को जोड़ कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
होटल का बाहरी हिस्सा हो गया था छतिग्रस्त
बम फेंकने से होटल का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की। कुछ मिनट के बाद प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार के शूटर की ओर से पर्चा जारी कर बम फेंकने की जिम्मेदारी ली गई है।