Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रामनवमी में राममय हुई राजधानी रांची, मेन रोड में दिखी अयोध्या की अद्भुत झलक

रामनवमी में राममय हुई राजधानी रांची, मेन रोड में दिखी अयोध्या की अद्भुत झलक

Share this:

Capital Ranchi rejoiced in Ram Navami, amazing glimpse of Ayodhya seen on main road, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : रामनवमी को लेकर राजधानी रांची बुधवार को पूरी तरह राममय हो गयी। शहर भगवा झंडे से सज-धज कर मनोरम लग रहा था। महावीर पताके से सजी राजधानी की सड़कों पर जब राम धुन के साथ शोभायात्रा निकली, तो सभी लोग उसकी भव्यता देख मंत्र मुग्ध हो गये। हर कोई राम धुन पर थिरकने को मजबूर हो गया। इस दौरान बच्चे-बूढ़े सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था।

रांची के ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गयी। हाथों में बजरंगी झंडा और सिर पर रामनामी लिये भक्तों की भीड़ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए घंटों लाइन में खड़ी दिखी। इन सबके बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

तपोवन मंदिर के बारे में मान्यता है कि रामनवमी के अवसर पर यहां ध्वज पूजन के बाद घर पर ध्वज फहराने से परिवार में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी आती है। यही कारण है कि लम्बे समय से चली आ रही यह परम्परा आज भी जीवित है। इस मौके पर कई श्रद्धालु इस मंदिर में तलवार की पूजा भी करते हैं।

इधर, श्री महावीर मंडल, डोरंडा केन्द्रीय समिति, चुटिया राम मंदिर सहित दूसरी पूजा समितियों की भी शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गयी। श्री महावीर मंडल, डोरंडा केन्द्रीय समिति की यह यात्रा मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा के नेतृत्व में निकाली गयी। शोभा यात्रा दिन के तीन बजे तीन स्थानों से प्रारम्भ हुई। सबसे पहले यह घाघरा से प्रारम्भ हुई, जो गोसाई टोली, देवी मंडप होते हुए लोहरा कोच होते हुए शांति रानी स्कूल, विद्युत बोर्ड कॉलोनी, 56 साइड बीएमपी होते हुए तुलसी चौक पहुंची। दूसरी शोभा यात्रा मनी टोला, पत्थर रोड होते हुए जोधा मंदिर, काली मंदिर के पास भवानीपुर का मिलन हुआ। वहां से बीएनएस क्लब कन्या पाठशाला, रविदास मोहल्ला होते हुए आगे बढ़ी। इसके बाद बेलदार मोहल्ला का मिलन हुआ।

तीसरी यात्रा एजी कॉलोनी से निकाली गयी, जो जेएमजे, मुंशी मोहल्ला होते हुए एजी मोड़ से मिसकोट मैदान, झंडा चौक बाजार मोहल्ला को लेते हुए मस्जिद रोड से यूनिस चौक पहुंची, जहां पर बेलदार मोहल्ला को लेते हुए जैन मंदिर, तुलसी चौक की ओर गयी। फिर घाघरा शोभा यात्रा का मिलन हुआ। फिर तपोवन मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना के पश्चात सभी अखाड़े धारी अपने-अपने विभिन्न परम्परागत मार्गों से होते हुए वापस अपने अखाड़ा की ओर चले गये। शोभा यात्रा में बजरंगबली के जयकारों के साथ अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया गया। हजारीबाग और झालदा, धनबाद बोकारो से आयी ताशा पार्टी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा यात्रा में सुन्दर झांकी की प्रस्तुति की गयी।

इस अवसर पर डोरंडा मिस कोट मैदान द्वारा आकर्षक लाइट लगायी गयी। डोरंडा के विभिन्न मंदिरों को आकर्षक तरीके से फूलों से सजाया गया था। शोभा यात्रा में राम भक्त अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए बजरंगबली के जयकारों के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। महाअष्टमी झांकी प्रतियोगिता में श्री महावीर मंडल कुसाई को बम्पर पुरस्कार, श्री महावीर मंडल, कुम्हार टोली को प्रथम पुरस्कार, श्री महावीर मंडल, रविदास मोहल्ला को द्वितीय पुरस्कार, श्री महावीर मंडल आदिवासी अखाड़ा मनी टोला को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस शोभा यात्रा में मुख्य संरक्षक बजरंग प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्मा, सुरेश प्रसाद सहित अन्य भी शामिल थे।

चुटिया के ऐतिहासिक राम मंदिर में चैती दुर्गा पूजा के लिए हवन, पूर्णाहुति भी हुई। दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया गया। फिर सामूहिक भंडारे का भी आयोजन हुआ। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख सदस्य विजय साहू के मुताबिक, राम मंदिर से हर बार की तरह शोभा यात्रा बहु बाजार, महावीर मंदिर होते तपोवन मंदिर तक जाती रही है। फिर यह वापस चुटिया लौट आयी।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने की शिरकत

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऐसा नजारा पहली बार दिखा। राम भक्तों का उत्साह उस वक्त और बढ़ गया जब राजधानी की मेन रोड में आयोजित रामनवमी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन खुद शिरकत करने पहुंच गये। इस दौरान झारखंड के सीएम जय श्री राम के नारे भी लगाते दिखाई पड़े। मंच पर उनके साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी मौजूद थीं।

मेन रोड में दिखी अयोध्या की झलक

इस रामनवमी की शोभायात्रा में खास तौर पर भगवान राम के अयोध्या में विराजमान होने के बाद की झलक साफ तौर पर देखने को मिली। श्री महावीर मंडल और तमाम संगठनों द्वारा निकाली गयी झांकी में भगवान राम के साथ माता सीता और लक्ष्मण भी देखने को मिले। इन झांकियों के आगे-आगे चलती भीड़ जय श्री राम के उद्घोष कर रही थी। सभी के हाथों में महावीर झंडे थे।

जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, कुछ युवक अपने हाथों में तलवार और लाठी से अपना करतब दिखा रहे थे। वहां पर मौजूद भीड़ भी इन करतब का आनन्द लेते दिखाई पड़ी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। प्रशासनिक खेमा भी बेहद मुस्तैद नजर आया।

रांची के सांसद संजय सेठ भी पहुंचे

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर खुद ही राजधानी की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। रांची की मेन रोड पर लगे तमाम संगठनों के मंच पर सीएम चम्पाई सोरेन के अलावा रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, जेएमएम के केन्द्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी मौजूद रहे।

Share this: