Motihari news: शहर के बलुआ टाल स्थित होटल विजडम में चैंबर ऑफ कॉमर्स की 25 वीं कार्यकारिणी की 7 वीं बैठक हुई। अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजीव विजडम ने की। महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने गत बैठक की कार्यवाही और गतिविधियों की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी। आय-व्यय की रिपोर्ट कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया ने प्रस्तुत की। हेमंत कुमार ने पिछले महीने आयोजित अर्ध वार्षिक सभा की समीक्षा और रिपोर्ट सदन में रखी। बैठक में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में पहुंचे समाजसेवी अमरनाथ साहू, मुरारी श्राफ और अशफाकजी का तालियों के साथ अभिनंदन कर परिचय कराया गया। बैठक में अध्यक्ष राजीव विजडम ने आगामी 9 अगस्त को व्यवसायिक दिवस मनाने का प्रस्ताव सभा के समक्ष रखा। इसका चैंबर संयोजक मनीष कुमार, संस्थापक अध्यक्ष बीरेंद्र जालान और पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने समर्थन किया और बताया कि व्यापारी अपने व्यापार पे गर्व करें, क्योंकि व्यापारी अपने व्यापार से देश की सेवा और तरक्की में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
अगले माह होगा पुलिस व्यवसायी संवाद
सभी व्यापारी व्यवसायिक दिवस के दिन अपने अपने दुकान को सजाए और जिसका सबसे अच्छा दुकान का सजावट होगा, उसको चैंबर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए अगले माह पुलिस व्यवसायिक संवाद कराने का निर्णय लिया गया। इससे पर्व त्योहार में शहरवासियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।
व्यावसायिक हित में चैंबर है सदैव तत्पर: अध्यक्ष
बैठक में वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा समस्त विभाग के कार्यों की समीक्षा और कार्य प्रगति पर चर्चा की गई। अध्यक्ष राजीव विजडम ने कहा कि व्यावसायिक हित में मोतिहारी चैंबर सदैव तत्पर है और व्यावसायिक हित के कार्य पूरे जोर-शोर से किए जाएंगे। मौके पर चैंबर के सह सचिव आलोक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य, सत्यव्रतजी, डाॅ. खुर्शीद, अभिषेक केडिया, अभिषेक लोहिया आदि उपस्थित थे।