धनबाद स्थित बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की बंद ब्लॉक-4 कोलियरी की कोयरीडीह 3 नम्बर खदान से आउट सोर्सिंग के जरिये कोयला का उत्पादन होगा। इससे ब्लॉक-4 परियोजना का भविष्य संवर जाएगा। यह प्रोजेक्ट फिलहाल तीन वर्ष का होगा। प्रोजेक्ट के लिये कई रैयतों की जमीन अधिग्रहण किया जायेगा। इस योजना से कंपनी को 30 करोड़ रुपए का मुनाफा होगा। तीन वर्ष बाद इस योजना का विस्तार किया जायेगा. तीन वर्ष के लिये कंपनी ने नोटिफिकेशन निकाल दिया है। टेंडर होना बाकी है।
कई रास्ते हो जाएंगे बंद, बनेगा वैकल्पिक मार्ग
अगर योजना का विस्तार किया गया तो कोयरीडीह तिवारी बस्ती, कई कॉलोनियों के साथ बेहराकुदर-कोरीडीह पथ खत्म हो जायेगा। इस पथ को दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने के लिये कंपनी प्रबंधन सर्वे कर रहा है। जानकर कहते है कि ब्लॉक फ़ॉर परियोजना का व्यापक तरीके से विस्तारीकरण किया जायेगा। ताकी परियोजना लंबे अरसे तक चले। इससे कंपनी को भी जबरदस्त मुनाफा हो सके। पीओ केके सिन्हा कहते है कि बंद कोयरीडीह खदान में आउट सोर्सिंग के जरिये कोयला निकासी की जायेगी।यह तीन वर्ष का प्रोजेक्ट है। इसमें 30 करोड़ का फायदा होगा. आगे इस योजना को बढ़ाया जायेगा।