Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कैंसरवाला कैमरा की तस्वीरों में जीवन का भरपूर रंग, मानो जिंदादिली से जीने को कह रहीं

कैंसरवाला कैमरा की तस्वीरों में जीवन का भरपूर रंग, मानो जिंदादिली से जीने को कह रहीं

Share this:

Jharkhand news, Ranchi news, cancer wala camera photo exhibition : कैंसर वाला कैमरा’ की तस्वीरों की अपनी कहानी है। यहां प्रदर्शित हरेक तस्वीर जीवन संदेश देती है। जहां कश्मीर के गुलमर्ग की हरियाली अपनी ओर आकर्षित करती है, तो वहीं गोवा बीच की तस्वीरें यह बतलाती हैं कि जीवन में रंग होना चाहिए। हर क्षण जीवन में लय को बनाये रखना चाहिए। पिछले दो सालों से लंग्स कैंसर के फोर्थ स्टेज से जूझ रहे वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश द्वारा अपने इलाज के दौरान जब कभी मौका लगा कैंसर को और अपनी पत्रकारिता को भूल कर भरपूर जीवन जीने की कोशिश की गयी। अपने इलाज के क्रम में ली गयी ऐसी ही तस्वीरों की चैरिटी फोटो प्रदर्शनी ‘कैंसर वाला कैमरा’ है। एक पहाड़िया महिला की तस्वीर के बारे में बोलते हुए रविप्रकाश ने बताया कि झारखंड के मंडरो (साहेबगंज) फॉसिल्स पार्क के निकट के एक गांव की यह पहाड़िया महिला घोर अभाव में जीवन जी रही थी। जब वे मिले, तो केवल भात और जंगली साग खा रही थीं। बावजूद इसके उनके चेहरे पर एक निश्छल और सुकून वाली मुस्कान थी, जो बता रही थी कि अभावों से जीवन की खुशी को कम नहीं होने देना चाहिए और जीवन को भरपूर जीना चाहिए। ऐसी ही एक तस्वीर हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान के गांव की हॉकी खेलती लड़की के बारे में बताया कि उसके पैरों में जूते नहीं थे। वह तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों में हॉकी खेलती रही। वह बाद में खेलने अमेरिका गयी। यह तस्वीर बताती है कि अपने लक्ष्य को लेकर अडिग रहना चाहिए, तभी जाकर सफलता मिलेगी। साउथ गोआ बीच पर की एक ठूंठ वाली तस्वीर किसी भी हाल में अपने वजूद को बचाये रखने की प्रेरणा देती है, जो जीवन आसानी से खत्म नहीं हो जाता, यह भी कहती है। प्रदर्शनी में लगायी गयीं तस्वीरों को देख कर ऐसा महसूस होगा कि कश्मीर की वादियों के बीच घूम रहे हों। जहां की बर्फीली चादरें, पाइन ट्री और पहाड़ों की अद्भुत खूबसूरती अपनी ओर खींचती लगेगी। मुगल गार्डन की तस्वीरों को देख कर लगेगा कि अभी वहां चल चलें। समुद्र के बीच डूबते और उगते सूर्य की मनमोहक तस्वीरों को देख कर यह जान पायेंगे कि जीवन का अंत और आरंभ भी तय है। ऐसी तस्वीरें जीवन चक्र का संदेश देती हैं। फूलों की खूबसूरत तस्वीरें सदैव मुस्कुराते रहने को कहती हैं। रवि प्रकाश के प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं होने के बावजूद कैंसर वाला कैमरा की तस्वीरें किसी बेशकीमती पेंटिंग्स सरीखी ही दिखती हैं।

आज शाम 6 बजे तक खुली रहेगी प्रदर्शनी

कैंसर वाला कैमरा’ का आज आखिरी दिन है। यह चैरिटी फोटो प्रदर्शनी आज शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। दूसरे दिन भी लोगों की आवाजाही जारी रही। कई महत्त्वपूर्ण और गण्यमान्य लोगों ने तस्वीरों को देखा और खरीदा। गोसनर कॉलेज के पत्रकारिता के छात्रों ने भी आकर तस्वीरों को देखा और कैंसर के बारे में चर्चा की। फोटो प्रदर्शनी के बारे में बताते हुए पत्रकार रवि प्रकाश ने कहा कि 18 अप्रैल को भी प्रदर्शनी जारी रहेगी। अभी हमारी 37 तस्वीरें नहीं बिकी हैं। उन्होंने लोगों से तस्वीरें खरीद कर सपोर्ट करने की अपील की है। साथ ही, बताया कि समापन सत्र में भी कई महत्त्वपूर्ण लोग पहुंचेंगे।

Share this: