Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर को दिया गया भव्य रूप, 12 जुलाई को लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर को दिया गया भव्य रूप, 12 जुलाई को लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

Share this:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर और बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। बैद्यनाथ मंदिर का विकास कर भव्य रूप दिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। इसकी सुंदरता देखते ही बन रही है।

अब देवघर में हवाई सेवा भी होगी उपलब्ध

सावन माह में यहां आने वाले शिव भक्तों के लिए नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा भी उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को पीएम के उक्त दौर की जानकारी दी। बाबा बैद्यनाथ धाम को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में वे देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। बैद्यनाथ धाम देश भर के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। 

देवघर से पटना के लिए भरेंगे उड़ान

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन पटना में बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। वे बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का भी उद्घाटन करेंगे। 

बैद्यनाथ मंदिर का हुआ कायाकल्प

काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बाबा बैजनाथ मंदिर को भव्य रूप दिया गया है। देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर का कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इसका भी लोकार्पण करेंगे। काशी विश्वनाथ के बाद यह दूसरा बड़ा लोकार्पण समारोह होगा। इसी तरह मप्र के उज्जैन में भी महाकाल  मंदिर परिसर का बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहा है।

Share this: