Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही और रेलवे कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही, यह चिंता का विषय : डी के पांडे

ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही और रेलवे कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही, यह चिंता का विषय : डी के पांडे

Share this:

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 32वे केंद्रीय परिषद की बैठक पटना में संपन्न, धनबाद मंडल की 14 शाखों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

Indian Railway Trade union, Dhanbad East Central Railway, Indian Railway, railway news : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के 32वे केंद्रीय परिषद की बैठक दिनांक 30 और 31 मार्च को पटना के रेलवे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में हुई I इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डी के पांडे ने की I इस सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि दिन प्रतिदिन यात्री गाड़ियों की संख्या एवं मालगाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके विपरीत सभी विभागों में रेल कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है I जो एक गंभीर चिंता का विषय है I यूनियन रेल प्रशासन से लगातार वार्ता कर रही है जिससे रेल कर्मचारियों के समस्याओं का समाधान निकल सके I महामंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था पर सरकार के सकारात्मक पहल पर JFROPS की बैठक में 1 मइ से हड़ताल के नोटिस को केवल स्थगित किया गया है I  ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन पुरानी पेंशन व्यवस्था से अलग कुछ भी स्वीकार नहीं करेगी I महामंत्री ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया है I जो गर्व का विषय है I 23 से 26 अप्रैल 2024 को दिल्ली में शताब्दी समारोह मनाया जाएगा I जिसमें देश के सभी जोन से लाखों की संख्या में रेल कर्मचारी शामिल होंगे। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि इस मौके पर सभी केंद्रीय पदाधिकारी और धनबाद मंडल के सभी शाखा के पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें मोहम्मद जियाउद्दीन,ओम प्रकाश,समन दत्त,नेताजी सुभाष,अजीत कुमार,ओमप्रकाश राय नवनीत कुमार,आरके सिंह,जितेंद्र कुमार साहू,अमरजीत यादव,पीके सिन्हा,संजय झा,रुपेश कुमार,बीबी सिंह,प्रवीण कुमार,चंदन कुमार,एके तिवारी,महेंद्र महतो,बीके मोहित्र,डीके नायक,राम नारायण चौधरी,सुरेंद्र प्रसाद,एसके गुप्ता,अजीत कुमार,एसके श्रीवास्तव,सुनील कुमार सिंह,श्रीकांत विमल,निखिल कुमार,उमेश कुमार सिंह,एसपी सिंह,सी पी पांडे, एन वर्मा,बीके दुबे,और मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास उपस्थित रहे I

IMG 20240331 WA0011
IMG 20240331 WA0012

Share this: