Ranchi news : विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में 25 जुलाई गुरुवार को अपराह्न 12:30 बजे विधायक दल/प्रतिनिधियों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सप्तदश (मॉनसून) सत्र, 2024 से सम्बन्धित विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने सत्र के सुचारु संचालन के निमित्त सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की तथा सत्र के सुचारु संचालन हेतु सुझाव मांगे।
बैठक में वित्तीय वर्ष-2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी के उपस्थापन के उपरांत विस्थापन, सुखाड़ जैसे समसामयिक विषयों पर चर्चा की जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि प्रथम अनुपूरक बजट उपस्थापन के बाद के कार्यक्रम यथावत रहेंगे एवं कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में चर्चा के विषय पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जायेगा। बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, विधानसभा सदस्य विनोद कुमार सिंह, लम्बोदर महतो एवं विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर उपस्थित थे।