Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्यहित के कई अहम निर्णय लिये  : हेमन्त

राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्यहित के कई अहम निर्णय लिये  : हेमन्त

Share this:

राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका-सह-पोषण परामर्शी (पोषण सखी) की पुनर्बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार 

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमन्त  सोरेन ने कहा है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में उनकी सरकार राज्यहित में कई अहम निर्णय लिये हैं। राज्य सरकार द्वारा कई महत्त्वपूर्ण नीति का निर्धारण भी किया गया है, जिसका लाभ राज्यवासियों को मिल रहा है। सीएम पोषण सखी दीदियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग-समुदायों को उनका हक-अधिकार उपलब्ध कराने के साथ-साथ राज्य की नारी शक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी सरकार समर्पित रही है। राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने का काम किया गया है। हेमन्त  सोरेन ने कहा कि झारखंडवासियों की उम्मीदों, आकांक्षाओं और विश्वास के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आनेवाले दिनों में भी जनहित का कार्य निरन्तर करती रहेगी।

मुख्यमंत्री आ पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचीं पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री के प्रति सहृदय आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री से मिल कर पोषण सखी दीदियों ने विगत 29 अगस्त 2024 को मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में कार्यरत अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका-सह-पोषण परामर्शी (पोषण सखी) की पुनर्बहाली की स्वीकृति दी जाने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। पोषण सखी दीदियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा, ‘राज्य सरकार द्वारा लिये गये इस निर्णय से हम सभी पोषण सखी काफी हर्षित और उत्साहित हैं।’ पोषण सखी दीदियों ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘आपके कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार समस्त राज्य वासियों को उनका हक-अधिकार देने का काम निरन्तर कर रही है। राज्य सरकार द्वारा जनहित में लिया गया हर निर्णय सराहनीय है। धन्यवाद मुख्यमंत्री जी!’

इस अवसर पर मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक सुखराम उरांव, विधायक दशरथ गागराई, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक  निरल पूर्ति, विधायक कल्पना सोरेन, विभिन्न जिलों से पहुंची पोषण सखी दीदियों में प्रमिला कुमारी, रुबिया खातून, अंजनी कुमारी, तारा गुप्ता, सुषमा कुमारी, मनोरमा कुमारी, सोनी कुमारी, डॉली कुमारी, मुसर्रत आरा, ज्योति कुमारी, रीता दास, किरण कुमारी, रेखा कुमारी, प्रमिला देवी, सीमा कुमारी, ज्योति दास, शबनम बानो, प्रिया कुमारी, आलम आरा, मनीषा टुडू , सोनिया हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे।

=========================

थर्ड लीड

रामदास सोरेन ने ली मंत्री पद की शपथ

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के 12वें मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर राज्यपाल श्री गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त मंत्री रामदास सोरेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक सविता महतो, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

इनसेट

तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल

चम्पाई सोरेन के इस्तीफे और रामदास सोरेन के मंत्री बनने के बाद तीन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है।

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग मिला है। यह विभाग पहले हफीजुल हसन के पास था। श्री ठाकुर के पास पहले से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और पर्यटन विभाग है। वहीं, मंत्री हफीजुल हसन के पास अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और निबंधन विभाग है, जबकि नये मंत्री रामदास सोरेन को जल संसाधन विभाग और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है। यह विभाग पहले चम्पाई सोरेन के पास था।

मिथिलेश कुमार ठाकुर

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग

हफीजुल हसन

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

निबंधन विभाग

नगर विकास एवं आवास विभाग

रामदास सोरेन

जल संसाधन विभाग

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

Share this: